बच्चों ने रैली निकालकर किया जागरूक
संतकबीर नगर: सोमवार को पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां के बच्चों ने रैली निकाली। स्लो...
संतकबीर नगर: सोमवार को पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां के बच्चों ने रैली निकाली। स्लोगन से संचारी रोग नियंत्रण व दिमागी बुखार के रोकथाम के प्रति सचेत किया।
जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए ब्लाक सह समन्वयक जफीर अली ने कहा कि बुखार के उपचार में देरी करने से नुकसान हो सकता है। बच्चों को नियमित टीकाकरण जरूर लगवाएं। साथ ही घरों के आसपास स्वच्छता रखते हुए मच्छर से बचाव किया जाए। स्वच्छ जल का उपयोग का उपयोग करें।
शमा अजीज खान, नुजहत बतूल ने बच्चों को खुले में शौच न करने व बुन से हाथ धोने के साथ अन्य जानकारियां दी।
इस अवसर पर मुबारक हुसेन, महेंद्र कुमार चौरसिया,खुर्शीद जहां,किरण चौधरी, तय्यबा खातून, बुशरा उमर आदि मौजूद रहे।
---
28 से चलेगा अभियान
सेमरियावां : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां अधीक्षक डा. जगदीश पटेल ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा 28 फरवरी तक चलेगा। आशा कार्यकर्ता हर घर पहुंचकर जागरूक करने का कार्य करेंगी