महोत्सव में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक सम्मानित
बस्ती महोत्सव में बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को बुधवार को सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने अपने कार्यालय में 19 शिक्षकों को जिला आयोजन समिति की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया। बीएसए ने महोत्सव के थीम सांग के आधार पर तैयार विभागीय प्रदर्शनी का वीडियो एलबम भी लांच किया।...
बस्ती : बस्ती महोत्सव में बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को बुधवार को सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने अपने कार्यालय में 19 शिक्षकों को जिला आयोजन समिति की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया। बीएसए ने महोत्सव के थीम सांग के आधार पर तैयार विभागीय प्रदर्शनी का वीडियो एलबम भी लांच किया। आदर्श शिक्षक डा. सर्वेष्ट मिश्र, विमल आनंद, आलोक शुक्ल, मधुकर उपाध्याय, माधुरी त्रिपाठी, पुष्पलता पांडेय, शीला मौर्य, राजकांत, शुभेंदु ¨सह, अमर चंद्र वर्मा, श्रुति त्रिपाठी, सावित्री त्रिपाठी, आशीष पांडेय, सुधेंद्र सहाय, मो आलम, विनोद कुमार, सुनील बौद्ध, विनय चौधरी उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुए। बीएसए ने कहा, प्रदर्शनी में विभाग की योजनाओं, नवाचारों, टीएलएम, बेहतरीन स्कूलों व हाईटेक शिक्षण कार्यों की प्रस्तुति सराही गई थी। उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। समन्वयक अमित मिश्र, अभिनव त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, आलम व संतोष गुप्त मौजूद रहे।