अनियमितता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मार्टीनगंज विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवाना में चहारदीवारी का निर्माण, फर्नीचर क्रय, इंसीनेटर निर्माण, एमडीएम में फर्जी लाभान्वित संख्या का अंकन दर्ज, दूध व फल का वितरण सहित कक्षा आठ के बच्चों को स्वेटर वितरण नहीं करना प्रभारी प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया। इसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी मेंहनगर व फूलपुर की जांच रिपोर्ट पर यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाशपति को निलंबित कर दिया है।
बीते 24 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर व मेंहनगर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय में शौचालय बंद था। विद्यालय में 150 मीटर चहारदीवारी निर्माण के लिए रुपये आए थे, लेकिन मात्र 50 मीटर ही चहारदीवारी का निर्माण पाया गया। विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर क्रय नहीं किया गया था। बिना टेंडर के ही इनके द्वारा फर्नीचर क्रय करने की कार्रवाई की जा रही है। विद्यालय में इंसीनेटर का निर्माण नहीं कराया गया। इस प्रकार तमाम अनियमितताएं पाई गईं। इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को प्रस्तुत कर दी थी। निलंबन अवधि के दौरान कैलाशपति खंड शिक्षा कार्यालय मार्टीनगंज से संबद्ध कर दिए गए। इस मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
Posted By: Jagran