लखनऊ : विश्वविद्यालय में पीएचडी साक्षात्कार के परिणाम पर रोक
जासं, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी सीटों को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच विवि प्रशासन ने पीएचडी साक्षात्कार के परिणाम जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। कहा जा रहा है कि सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही परिणाम जारी होंगे।
दरअसल, इस सप्ताह पीएचडी साक्षात्कार का परिणाम जारी होना था, मगर लूटा की ओर से सीटों के निर्धारण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, प्रक्रिया को 2018 के रेगुलेशन के अनुसार कराने की मांग की जा रही थी। इसके चलते लविवि प्रशासन ने सीटों की संख्या तय होने और सभी शिक्षकों की आम राय के बाद ही परिणाम जारी करने का फैसला किया है।
सीट आवंटन तय करने के लिए बनाई कमेटी: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी सीटों के निर्धारण के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी तय करेगी कि 2018 के ऑर्डिनेंस के तहत लविवि में पीएचडी की कुल कितनी सीटें प्रोफेसरों को आवंटित की जा सकती हैं।