आठ परिषदीय कर्मियों ने छोड़ी पदोन्नति परीक्षा
जागरण संवाददाता, उन्नाव : बेसिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कनिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति को लेकर लिखित परीक्षा रविवार को बीईओ नगर कार्यालय में हुई। 40 आवेदकों में आठ कर्मचारी परीक्षा में गैर हाजिर रहे। तीन सदस्यीय टीम ने साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की। बीएसए ने औचक निरीक्षण करते हुए केंद्र पर परीक्षा व्यवस्था को जांचा।
परिषदीय कनिष्ठ सहायक पद की परीक्षा में तीन सदस्यीय टीम में बीईओ मुख्यालय अजीत कुमार निगम, सुमेरपुर ब्लाक से दाताराम और फतेहपुर चौरासी से शैलेंद्र वर्मा रहे। बेसिक शिक्षा मुख्यालय में कनिष्ठ सहायक के एक पद को भरा जाना है। जिसे लेकर आयोजित परीक्षा को लेकर 40 परिषदीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने आवेदन किए। रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे से आयोजित परीक्षा में सिर्फ 32 कर्मचारी ही बैठे। बीएसए बीके शर्मा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए नकल विहीन व्यवस्था पर जोर दिया। निरीक्षण में बीईओ मुख्यालय के साथ शिक्षक में भरत चित्रांशी मौजूद रहे। बीएसए ने बताया कि लिखित के बाद टंकण परीक्षा कराते हुए साक्षात्कार हुए। मेरिट के आधार पर पदोन्नति की जाएगी।
Posted By: Jagran