उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर लिखना होगा अनुक्रमांक
महराजगंज: सात फरवरी से दो मार्च तक जिले के 104 केंद्रों पर आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को अब उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पेज पर अपना अनुक्रमांक नंबर दर्ज करना होगा। इस व्यवस्था से गड़बड़ी पर रोक लग सकेगी। शासन व प्रशासन उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा को शुचिता, निष्पक्षता व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रयासरत है। परीक्षा अवधि में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सचल दल को निर्देशित किया गया है कि वे केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान रखे गए प्रश्नपत्रों की रैंडम जांच अवश्य कर लें। यह देखा जाए कि आगे जो परीक्षा होने वाली है उसके प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे गए हैं या नहीं। यदि कहीं गड़बड़ी मिले तो विभाग को सूचित किया जाए। प्रत्येक केंद्र पर गठित होने वाले तीन सदस्यीय आंतरिक दस्ते में अनिवार्य रूप से एक महिला को सदस्य के रूप में शामिल किया जाए। प्रत्येक केंद्र पर इस बार एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे जो परीक्षा की शुचिता बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना परीक्षा से जुड़े सभी लोगों का दायित्व है। व्यवस्था के ²ष्टिगत जो दिशा निर्देश दिए गए हैं जिम्मेदार उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।