बच्चों व शिक्षकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
महराजगंज: नगर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोर के पास गोरीपोरा में हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों ने कैंडल जला व मौन धारण कर जवानों की मौत पर शोक जताया।
सेंट जोसेफ प्ले वे स्कूल में प्रधानाचार्य लिली थामस व प्रभारी मंजू उपाध्याय के नेतृत्व में बच्चों व शिक्षकों ने कैंडल जला शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सेंट जोसेफ स्कूल में प्रबंधक सीजे थामस के नेतृत्व में बच्चों व शिक्षकों ने कैंडल जला शोक मनाया तथा आतंकियों के कृत्य की ¨नदा की। कास्मोपोलिटन स्कूल में प्रबंधक महेंद्रानंद जायसवाल के नेतृत्व में बच्चों व शिक्षकों ने कैंडल जला व शोकसभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डिवाइन पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रबंधक आलोक रंजन त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में आतंकियों के कृत्यों की ¨नदा की गई। अनूप पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अनूप चौधरी के नेतृत्व में बच्चों व शिक्षकों ने आतंकियों के कायरता की ¨नदा करते हुए घटना पर दुख जताया। विजन एकेडमी में प्रधानाचार्य नेहा ¨सहानिया व विभव गोपाल श्रीवास्तव ने सक्सेना चौक पर कैंडल जला कर शहीदों की मौत पर दुख जताया। शांति बाल विद्या मंदिर में संरक्षक अंकुर गुप्ता के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित कर मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। प्राथमिक विद्यालय सदर प्रथम में प्रधानाचार्य संजय मिश्रा, प्राथमिक द्वितीय में प्रधानाध्यापक साधना ¨सह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर में प्रधानाध्यापक बैजनाथ ¨सह के नेतृत्व में बच्चों व शिक्षकों ने मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी। सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रबंधक रत्नेश चंद्रा के नेतृत्व में बच्चों व शिक्षकों ने कैंडल जला कर मारे गए शहीदों के प्रति दुख जताया। फरेंदा ब्लाक पर प्राशिसं के अध्यक्ष प्रदुम्न ¨सह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महामंत्री आनंद पाल गौतम, बृजेश विश्वकर्मा, रामप्रयाग वर्मा, अनूप कुमार गुप्ता, भरत आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran