विद्यालय का भवन जर्जर, खतरा बढ़ा
विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत औसानकुइयां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का पुराना भवन निष्प्रयोज्य हो गया है। रंगाई-पुताई के कारण बाहर से भवन तो चमकता है, परंतु अंदर इसकी स्थिति बड़ी दयनीय है। छत जर्जर, दीवार जर्जर हो चुकी है, तो फर्श पूरी तरह से टूट चुका है।...
सिद्धार्थनगर : विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत औसानकुइयां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का पुराना भवन निष्प्रयोज्य हो गया है। रंगाई-पुताई के कारण बाहर से भवन तो चमकता है, परंतु अंदर इसकी स्थिति बड़ी दयनीय है। छत जर्जर, दीवार जर्जर हो चुकी है, तो फर्श पूरी तरह से टूट चुका है। भवन पूरी से ढहने की स्थिति में है, परंतु जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि अक्सर बच्चे इस कक्ष में खेलते-कूदते हैं, ऐसे में कब कोई हादसा हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है।
प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय दोनों एक ही प्रांगण में है। जहां 100 से अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं। जूनियर विद्यालय का पुराना भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिसके कारण वह इस्तेमाल में नहीं लिया जाता है। बाहर से इस भवन की भी रंगाई-पुताई कराई गई है, जिससे देखने में ऐसा प्रतीत नहीं होता है, कि भवन दयनीय है, परंतु अंदर घुसते ही जो स्थिति नजर आती है, वह ये है, कि भवन कब ध्वस्त हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। यही नहीं दोनों विद्यालय के लिए जो शौचालय बने हैं, वह प्रयोग के लायक नहीं है। जिसके कारण स्टाफ व छात्र-छात्राओं को शौच के लिए परेशानियां उठानी पड़ती है। खंड शिक्षाधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में जो भवन जर्जर हो चुके हैं और प्रयोग में नहीं है, उनके ध्वस्तीकरण के लिए बीएसए को प्रस्ताव भेजा गया है।