तीन हजार बीटीसी छात्रों का डाटा सस्पेक्टेड, छात्रवृत्ति पर रोक
आजमगढ़ एक तरफ जहां इंटरनेट लोगों के लिए सुविधा बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ परेशानी भी। चाहे साइबर क्राइम हो या फिर आनलाइन फार्म। थोड़ी सी गलती लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। कुछ यही हाल बीटीसी के सेकेंड समेस्टर के छात्रों की है जो बिना रिजल्ट आए ही छात्रवृत्ति आवेदन करते समय अपने मन से प्राप्तांक डाल दिए जिससे उनका डाटा सस्पेक्टेड में चला गया। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी।...
जासं, आजमगढ़ : बीटीसी के तीन हजार छात्र ऑनलाइन फार्म भरने में गड़बड़ी कर दी। इसकी वजह से सभी का डाटा सस्पेक्टेड की श्रेणी में चला गया है। बहरहाल शासन ने छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन करते समय अनुसूचित व सामान्य वर्ग के बीटीसी सेकेंड सेमेस्टर के छात्र रिजल्ट आने से पूर्व ही प्राप्तांक मनमाफिक भर डाले। जिसकी वजह से सभी सस्पेक्टेड में चले गए। फिलहाल इसकी गंभीरता को देखते हुए शासन ने छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी। फिलहाल 1500 छात्र-छात्राओं का डाटा सस्पेक्टेड में है। वहीं प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के भी लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने भी यही कार्य किया है। इस तरह कुल तीन हजार छात्रों का डाटा सस्पेक्टेड में चला गया है। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि शासन से छात्रों