ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी काम काज रहा ठप
जागरण टीम, महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लाकों पर शिक्षक-कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर धरना दिया।
आनंदनगर कार्यालय के अनुसार फरेंदा बीआरसी कार्यालय पर आयोजित धरने को संबोधित करते मंच के अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी है, इसे हम लेकर रहेंगे। धरने को संयोजक रामदयाल यादव, महामंत्री आनंदपाल, सुशील कुमार शाही ने संबोधित किया। इस अवसर पर तृप्ति द्विवेदी, विशाल शुक्ला, अम्बरीश कुमार, भीमसेन गौतम, डा. कैलाशनाथ मौर्या, अर¨वद कुमार गौड़, विशाल द्विवेदी, बेचू विश्वकर्मा, अभय सिंह, दिवाकर ध्वज सिंह, दीपक सिंह, विवेक कुशवाहा, मीनू उपाध्याय, मनीष राजपूत, सरिता मिश्र, ¨पकी, शुभा, आशा, किरन, विनोद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
धानी व बृजमनगंज के अनुसार प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने बीआरसी रतनपुर पर प्रदर्शन किया।
घुघली संवाददाता अनुसार बीआरसी पर धरने में शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द गुप्त, पंचायत विभाग के ब्लाक अध्यक्ष कमलेश, सफाईकर्मी संघ ब्लाक अध्यक्ष काशीनाथ, संरक्षक प्रमोद सिंह, सहित विभिन्न विभागों के लोग उपस्थित रहे।
परतावल में धरने में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल, किशोर, बजरंगी, कादरी, विमला, विरेंद्र सिंह, अतीकुर्रहमान, किरन, वंदना, रिंकू राय, जयंती, भानू प्रताप, कमर, संध्या दुबे, किरण सिंह आदि ने अपनी आवाज बुलंद की।
लक्ष्मीपुर ब्लाक संसाधन पर प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रैली निकाली और धरना दिया।
निचलौल कार्यालय के अनुसार बीआरसी धरने को संजय कुमार यादव, शशिकेश तिवारी, अजय पांडेय, संतोष यादव, शंभु रावत ने संबोधित किया।
सिसवा संवाददाता के अनुसार बीआरसी पर धरना पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री कमलेश सिंह, शिक्षक संघ के जिला महामंत्री सत्येंद्र मिश्र के नेतृत्व में शिक्षक- कर्मचारियों ने पेंशन की मांग दोहराई।
मिठौरा संवाददाता के अनुसार मिठौरा बीआरसी कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभय कुमार दूबे के नेतृत्व में धरने में गोपाल पासवान, राघवेंद्र पटेल, राजेश निषाद, रेखा यादव, प्रीती कुमारी, राकेश गुप्ता, गिरिजेश मिश्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।फरेंदा में धरना देते शिक्षक’ जागरण