निकाली गई रैली, जागरूकता पर दिया गया जोर
जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बरघाट के बच्चों द्वारा रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बच्चों ने से संबंधित तमाम नारे भी लगाए।1सुबह करीब 10 बजे प्रधानाध्यापक अमीरूल्लाह के नेतृत्व में रैली निकाली गई। हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिए कतारबद्ध तरीके से छात्र-छात्रएं गांव के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि सभी को के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नालियां की सफाई, स्वच्छ पेयजल का सेवन, मच्छरदानी का प्रयोग आदि ¨बदुओं पर जागरूक रहने पर जोर दिया गया। ग्राम प्रधान मो. इलियास ने भी सभी से जागरूक रहने हेतु आह्वान किया। सतेन्द्र यादव, निखिल, विनोद कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेखुई में प्रधानाध्यापक तजम्मुल्लाह व परसा हुसैन में मो. हसन, खम्हरिया में बाबूराम की अगुवाई में जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रेम कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार, चिरकुट राम, सुभाष अग्रहरि, अकरम, विपिन कुमार, सरिता आदि मौजूद रहे।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकलते स्कूली बच्चे ’ जागरण