पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल करेंगे शिक्षक
महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है। पेंशन बहाली मंच ने अपनी मांगों के समर्थन में छह फरवरी से 12 फरवरी तक हड़ताल करने का ऐलान किया है। जिसे सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बीआरसी लक्ष्मीपुर में बैठक कर रणनीति बनाई।बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि यदि चुने गए जनप्रतिनिधियों को पेंशन मिलता है, तो सरकारी कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है। इसकी बहाली होने तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। दयानंद त्रिपाठी एवं हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना उनकी उपेक्षा का परिचायक है। इस दौरान सुदामा चौहान, रामसेवक यादव, रमेश पासवान, दिनेश यादव, दधिवल मौर्य, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद दुबे सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
Posted By: Jagran