बच्चों को भा रहीं किताबें
जासं, लखनऊ : किताबों की दुनिया में बड़ों के साथ बच्चों ने भी किताबों के प्रति रुचि दिखाई। संगीत नाटक अकादमी परिसर चल रहे लखनऊ पुस्तक मेले में बच्चों ने अपनी मनपसंद किताबें व अन्य सामग्री खरीद रहे हैं।
महापर्व कुंभ थीम पर आधारित पुस्तक मेले में पहली क्लास से लेकर उच्च कक्षाओं की लगभग सभी विषयों की सीडी-डीवीडी भी पसंद की जा रही हैं। परिवहन विभाग की ओर से यहां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर यातायात साइन बोर्डो को समझने के लिए एक बाल पार्क भी बनाया है। आई केयर के अंकुरम शिक्षा महोत्सव के चौथे दिन आशीष व जीतेश श्रीवास्तव के संचालन में कन्नौज से आए प्रसेनजीत-प्रखर ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। फिल्म बनाना व दिखाना आसान हो गया
शाम को सांस्कृतिक मंच पर सामाजिक व मानवीय विषयों पर केंद्रित प्रतिरोध का सिनेमा के तहत सिनेमा की भाषा पर दिल्ली के फिल्म विशेषज्ञ संजय जोशी ने अनेक फिल्मों, वृत्तचित्रों और नए सिनेमा के अंशों का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 1995 के बाद आई नई तकनीकों से सिनेमा तेजी से बदला और फिल्म बनाना व दिखाना आसान हो गया। आज के सबसे सशक्त माध्यम फिल्म और टीवी में बगैर शब्दों के भी दृश्य भाषा बनते हैं। इससे किसी भी विषय पर जागरूक करना आसान हो जाता है।