भावलपुर की दो शिक्षिकाएं निलंबित
अमेठी : कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने व विद्यालय में शिक्षण कार्य न करने पर एक ही विद्यालय के...
अमेठी : कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने व विद्यालय में शिक्षण कार्य न करने पर एक ही विद्यालय के पांच शिक्षकों समेत दो अनुदेशकों पर बीएसए ने कार्रवाई की है। विद्यालय न आने वाली दो शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षक व दो अनुदेशकों का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने संग्रामपुर संग्रामपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भावलपुर का औचक निरीक्षण 15 फरवरी को किया था। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की लापरवाही की पोल खुल गई। बीएसए ने विद्यालय के बच्चों से पूछताछ की, तो पता चला कि सहायक अध्यापक प्राची पांडेय कभी विद्यालय ही नहीं आती है, जबकि रंजना सिंह कभी-कभी पढ़ाने पहुंचती है। शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के आरोप में दोनो शिक्षिकाओं को बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं प्रधानाध्यापक शिव प्रताप मिश्र, सहायक अध्यापक अरुण सिंह, राजेश पांडेय, अनुदेशक सत्येंद्र व दीपक द्वारा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने व सूचना विभाग को न उपलब्ध कराने के आरोप में सभी का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। बीएसए ने कहा कि जो भी शिक्षक शिक्षण कार्य में हीलाहवाली करेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।