परिषदीय विद्यालयों की हालत बदहाल, जिम्मेदार बेफिक्र
महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसिया मशर्की स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हालत बदहाल है। महीनों से बंद पड़े हैंडपंप, बदहाल शौचालय व चाहरदिवारी विहीन भवन यहां की दुर्व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं। बावजूद इसके विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए तैनात विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान की तनिक भी फुर्सत नहीं है। नौतनवा ब्लाक के ग्राम सिरसिया मशर्की में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की गई है, लेकिन यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जरुरी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो पा रही हैं। परिसर में पेयजल के लिए लगे दो इंडिया मार्क हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं।हालत यह है कि प्यास से जूझ रहे बच्चों को गांव के छोटे हैंडपंपों के प्रदूषित पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। भवन के चारों तरफ चाहरदिवारी के अभाव में बेसहारा पशुओं व बाहरी लोगों का हमेशा परिसर में आना-जाना लगा रहता है। जिससे बच्चों की पढ़ाई में काफी व्यवधान पैदा होता है। यहां वर्षो पूर्व बना शौचालय उपयोग के लायक नहीं है। छात्रा दीपशिखा, वंदना, सुलोचना आदि ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर छात्र-छात्राओं को खुले में शौच जाने मजबूरी है। प्रथामिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरिजाशंकर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक अश्वनी भंडारी ने बताया
कि समस्या के संबंध में ग्राम प्रधान व विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन समस्या के समाधान में किसी का ध्यान नहीं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल का कहना है कि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं, शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran