परीक्षा केंद्रों पर पहुंची उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र
अमेठी : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आगामी सात फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा की तैयारी में जुट गए है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका भेजी गई।
शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज गौरीगंज के लॉक रूम में रखे गए यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। परीक्षा प्रभारी जीतेंद्र दुबे ने बताया कि अमेठी व मुसाफिरखाना तहसील में 22-22 केंद्र, गौरीगंज में 15 व तिलोई में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को पुलिस सुरक्षा में भेजी गई। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए चारों तहसीलों में अलग-अलग बसों से भेजा गया, जिसमें दो पुलिस के जवान, एक प्रधानाचार्य व दो अनुचर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्रों को केंद्र व्यवस्थापकों को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया कि परीक्षा के दिन ही प्रश्न पत्र की सील खुलेगी। अगर कहीं कोई दिक्कत होती है तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। बताते चलें कि जिले में तीन लाख 80 हजार उत्तर पुस्तिका उपलब्ध हुई है। डीआइओएस नंद लाल गुप्ता ने बताया कि सभी केंद्रों को उत्तर पुस्तिका सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।
Posted By: Jagran