मृतक शिक्षिका के खाते में भेज दिया वेतन
रायबरेली यहां पर हर टेबल का रेट निर्धारित है। काम कोई भी हो मन मुताबिक चढ़ावा मि...
रायबरेली : यहां पर हर टेबल का रेट निर्धारित है। काम कोई भी हो, मन मुताबिक चढ़ावा मिलने पर मिनटों में पूरा हो जाता है। यह हम नहीं बल्कि विभाग खुद ही बयां कर रहा है। हाल ही में एक शिक्षिका की मौत हो गई। मिलीभगत कर जनवरी माह का वेतन उसके खाते में भेज दिया गया। मामला खुला तो बाबू से लेकर अधिकारियों तक के हाथ पैर फूल गए। अब इसकी लीपापोती शुरू हो गई।
मामला रोहनियां विकास खंड डेलौली उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पर कार्यरत रही सोनाक्षी तिवारी का 27 दिसंबर 2018 को निधन हो गया था। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विभाग को सूचना भी दी। इतना ही नहीं कागजी लिखापढ़ी भी की गई। इसके बाद भी विभागीय कर्मचारियों ने अनदेखा करते हुए जनवरी माह का भुगतान मृतका के खाते में भेज दिया। इसकी जब पोल खुली तो हड़कंप मच गया।
मामले में अपने-अपने को बचाने के लिए हर कोई जुगाड़ भिड़ाने में लग गया। बीईओ रमेशचंद्र चौधरी का कहना है कि भूलवश ऐसा हो गया है। संबंधित कर्मचारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इनसेट
सहायक अध्यापक से बाबू का काम
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौसुपुर में आदित्य वर्मा की सहायक अध्यापक पद पर तैनाती है। विभागीय सांठगांठ के कारण शिक्षण कार्य के बजाए वेतन बिल का कार्य कर रहे हैं। मृतका के खाते में धन भेजने का मामला खुला, तो अफसर हरकत में आ गए। बीईओ ने संबंधित सहायक अध्यापक के निलंबन की संस्तुति करते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी से वेतन रिकवरी करने को पत्र लिखा है।
बीएसए पीएन ¨सह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। बीईओ और वित्त लेखाधिकारी की जिम्मेदारी बनती है कि वेतन से पहले पूरा पड़ताल कराए। मामले की जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।