शिक्षिका शबनम महोबा में सम्मानित
एक जागरण संवाददाता, रामपुर : लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका को विद्यालय सुधार एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर महोबा में मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर शिक्षिका के परिवार में खुशी की लहर है। मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ी शिक्षिका शबनम आरा सैदनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लालपुर कलां में तैनात हैं। शिक्षिका ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाया। विद्यालय के भवन को एक्सप्रेस ट्रेन का लुक दिया। विद्यालय भवन को देखकर सहसा विश्वास नहीं होता कि यह स्कूल है। ऐसा लगता जैसे कोई ट्रैन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो और यात्री उसमें सवार हो रहे हों। दैनिक जागरण ने भी उनके स्कूल की सुंदरता को लेकर खबर प्रकाशित की थी। उनके इस प्रयास को अन्य जनपदों में भी खूब सराहा गया।...
रामपुर : लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका को विद्यालय सुधार एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर महोबा में मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ी शिक्षिका शबनम आरा सैदनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लालपुर कलां में तैनात हैं। शिक्षिका ने अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाया। विद्यालय के भवन को एक्सप्रेस ट्रेन का लुक दिया। विद्यालय भवन को देखकर सहसा विश्वास नहीं होता कि यह स्कूल है। ऐसा लगता जैसे कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो और यात्री उसमें सवार हो रहे हों। दैनिक जागरण ने भी उनके स्कूल की सुंदरता को लेकर खबर प्रकाशित की थी। उनके इस प्रयास को अन्य जनपदों में भी खूब सराहा गया। डीएम महेंद्र बहादुर ¨सह द्वारा भी शिक्षिका को सम्मानित किया गया। दो दिन पूर्व महोबा जनपद में मिशन शिक्षण संवाद समूह द्वारा बेसिक शिक्षा में सुधार एवं नवाचार विषय पर कार्यशाला हुई। कार्यशाला में महोबा के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र ¨सह एवं एडी बेसिक ने मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।