प्राइमरी टीचर अनुज बन गए डिप्टी एसपी
महोली (सीतापुर) : नगर के कैथा मोहल्ला निवासी अनुज कुमार मिश्र का चयन पीसीएस 2016 में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। अनुज वर्तमान में मछरेहटा ब्लॉक के राजपुर प्रताप स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। अनुज के पिता धनीराम मिश्र पेशे से किसान हैं। उनकी मां रेशमा देवी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। अनुज महोली तहसील क्षेत्र के बछवल गांव के मूल निवासी हैं। उनके भाई मनोज मिश्र भी पेशे से शिक्षक हैं। अनुज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवारजन को दिया है। यही नहीं, परिणाम आने के बाद वह सबसे पहले महोली में माता-पिता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। उनका कहना है कि यह उनके लिए गौरव के पल हैं।
चौथी बार में मिली सफलता
अनुज का पीसीएस 2016 में यह चौथा प्रयास था, जिसमें वह सफल हुए। इससे पूर्व उन्होंने तीन बार परीक्षा दी। अनुज की सफलता पर क्षेत्र के लोग गदगद हैं। जैसे ही यह समाचार महोली तक पहुंचा। लोग उन्हें फोन कर बधाई देने लगे