बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएंगे शिक्षक
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: डायट सभागार में सोमवार को केंद्र पुरोनिधानित योजना के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ। मकतब व मदरसा आधुनिक शिक्षकों को समावेशी विधि से पर्यावरण, नैतिकता का पाठ पढ़ाने की जानकारी दी गई। सामाजिक विषय कला, काप्ट, संगीत उर्दू, अंग्रेजी, गणित आदि विषयों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। 1प्रशिक्षण देते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रमौलि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों की दक्षता को परख मूल्य बोध एवं नैतिकता की शिक्षा विषय में शामिल की जाए। शिल्प व चित्रकला, पुराने अखबार, बोरी का प्रयोग कर थैलियां बनाने की कला भी ज्ञान कराया जाए। 1संदीप कुमार द्विवेदी ने विषय को रूचिपूर्ण बनाने का तरीका सुझाया। 1इस मौके पर पर मो.शमसाद, मो.इरफान, आफताब अहमद, आफताब आलम, अब्दुल हफीज, शिवकुमारी, शाहिना खातून, सुधीर कुमार, मारकंडेय राय, संदीप पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: डायट सभागार में सोमवार को केंद्र पुरोनिधानित योजना के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ। मकतब व मदरसा आधुनिक शिक्षकों को समावेशी विधि से पर्यावरण, नैतिकता का पाठ पढ़ाने की जानकारी दी गई। सामाजिक विषय कला, काप्ट, संगीत उर्दू, अंग्रेजी, गणित आदि विषयों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। 1प्रशिक्षण देते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रमौलि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों की दक्षता को परख मूल्य बोध एवं नैतिकता की शिक्षा विषय में शामिल की जाए। शिल्प व चित्रकला, पुराने अखबार, बोरी का प्रयोग कर थैलियां बनाने की कला भी ज्ञान कराया जाए। 1संदीप कुमार द्विवेदी ने विषय को रूचिपूर्ण बनाने का तरीका सुझाया। 1इस मौके पर पर मो.शमसाद, मो.इरफान, आफताब अहमद, आफताब आलम, अब्दुल हफीज, शिवकुमारी, शाहिना खातून, सुधीर कुमार, मारकंडेय राय, संदीप पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।