स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएं बीमारी से बचाव का पाठ
महराजगंज: संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के तहत खंड विकास अधिकारी कार्यालय सदर में आयोजित प्रशिक्षण में शिक्षकों को उनके दायित्वों को बताया गया और बच्चों को प्रार्थना सभा में बीमारी से बचाव का पाठ पढ़ाने का सुझाव दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को वायरल, मलेरिया, डेंगू आदि बुखार के बारे में जानकारी दें और इन रोगों के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में बताएं। संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को जागरूक करें। इसके अलावा शिक्षकगण अपने क्षेत्र का भ्रमण कर अभिभावकों को भी इन संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करेंगे। इससे उनमें जागरूकता पैदा होगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी, समन्वयक रियाज अहमद खान, रणंजय ¨सह आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
Posted By: Jagran