बच्चों को स्कूल लाने के लिए बीईओ व एनपीआरसी होंगे प्रशिक्षित
अमेठी : जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा की कड़ी से दूर न रहे। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व न्याय पंचायत प्रभारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र के बच्चों का चिन्हांकन कर हर दिन स्कूल लाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शासन की मंशानुसार आउट ऑफ स्कूल बच्चों को हर दिन स्कूल पहुंचाकर उनकी निगरानी के लिए राज्य स्तर से नामित अधिकारी जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी व न्याय पंचायत प्रभारियों को प्रशिक्षण देगें। प्रशिक्षण में सभी बीईओ को आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कर उनका नामांकन कराये जाने की जानकारी दी जाएगी। उसके बाद दोबारा बच्चे आउट ऑफ स्कूल न होने पाये इसके संबंध में प्रशिक्षक द्वारा बीईओ व एनपीआरसी को प्रशिक्षित किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि प्रशिक्षण आगामी नौ फरवरी को ब्लाक संसाधन केंद्र गौरीगंज में रखा गया है, जिसमें सभी बीईओ व एनपीआरसी को साम तीन बजे पहुंचना होगा।