नकल विहीन कराएं बोर्ड परीक्षा: प्रभारी डीएम
महराजगंज: सात फरवरी से जिले के 104 केंद्रों पर प्रारंभ होने वाले बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सबकी भूमिका अहम है। परीक्षा में लगे अधिकारी-कर्मचारी, केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें।
यह बातें प्रभारी जिलाधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बोर्ड परीक्षा की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापकों को कोई समस्या हो तो वे प्रशासन को अवगत कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा में सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर सक्रिय रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, वित्त व लेखाधिकारी दुर्गेश यादव सचल दस्ते में शामिल अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
-----------------
पांच जोनल व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित
बोर्ड परीक्षा में पांच जोनल व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सदर तहसील में परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक होने पर एसडीएम सदर व अपर एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है, वहीं अन्य तहसीलों में संबंधित एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेंगे। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को न्यूनतम पांच व अधिकतम आठ केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है।
-------------------------------------
चार सचल दल व पांच स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
बोर्ड परीक्षा की हकीकत देखने के लिए चार सचल दल गठित किए गए हैं तथा पांच केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी व माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखाधिकारी के नेतृत्व में सचल दल गठित किया गया है। जीजीआईसी नौतनवा, विश्वम्भरनाथ इंटर कालेज रतनपुर, अनारकली देवी राजपुर, साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज एवं स्व.कौलेशर पब्लिक इंटर कालेज स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।
------------------------------------------
कंट्रोल रूम में तैनात हुए 10 कर्मी
दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए डीआईओएस कार्यालय में 10 कर्मियों को लगाया गया है। प्रथम पाली के लिए कुल चार कर्मियों को तथा द्वितीय पाली में छह कर्मियों को लगाया गया है।
Posted By: Jagran