प्रयागराज : पीसीएस जे मुख्य परीक्षा का परिणाम अगले माह
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) यानी पीसीएस जे भर्ती 2018 की डेढ़ माह के अंतराल में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा करा चुके उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) का अगला लक्ष्य अब जल्दी से जल्दी मुख्य परीक्षा का परिणाम देना है। परिणाम मार्च में ही आने के पूरे आसार हैं और यही गति अगर बरकरार रही तो मई तक सूबे को 610 सिविल जजों की नई खेप मिल भी जाएगी। जजों का चयन शीघ्र होने की इलाहाबाद हाईकोर्ट की मंशा पूरी करने को तमाम परीक्षाएं टाली जा सकती हैं।
सिविल जजों की कमी पूरी करने को जिस तरह से रिक्त पदों की संख्या में एकबारगी इजाफा हुआ और यूपीपीएससी ने पूर्व निर्धारित परीक्षाएं स्थगित करते हुए कदम आगे बढ़ाया उससे हाईकोर्ट की मंशा पूरी होते दिख भी रही है। पीसीएस जे 2018 के 330 पदों के अधियाचन में विज्ञापन जारी होने से पहले ही अप्रत्याशित रूप से इजाफा कर रिक्तियां 610 घोषित कर दी। जो पीसीएस जे की अब तक हो चुकी परीक्षाओं की अपेक्षा सर्वाधिक रहीं। 16 दिसंबर को पूर्व निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया। महज डेढ़ माह बाद ही यानी 30, 31 जनवरी और एक फरवरी को ही मुख्य परीक्षा भी कराई, जबकि समय कम मिलने के चलते मुख्य परीक्षा को टालने की अभ्यर्थियों की मांग न तो यूपीपीएससी से पूरी हो सकी न ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से। मुख्य परीक्षा का परिणाम भी मार्च में देने की तैयारी में जुट गया है।