बच्चों की कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण
जासं, कौशांबी : बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हड़ताल के बाद पहले दिन विद्यालय खुलने पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनकों विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित कम मिली। इसके साथ ही करीब दर्जन भर शिक्षक गायब मिले। इसको लेकर उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है। जिन विद्यालयों में बच्चे कम रहे। उनके प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।...
जासं, कौशांबी : बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हड़ताल के बाद पहले दिन विद्यालय खुलने पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनकों विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित कम मिली। इसके साथ ही करीब दर्जन भर शिक्षक गायब मिले। इसको लेकर उनके एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है। जिन विद्यालयों में बच्चे कम रहे। उनके प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए अर¨वद कुमार सुबह करीब 10:05 बजे प्राथमिक विद्यालय कोड़र पहुंचे। वहां 152 बच्चों के सापेक्ष मात्र 26 बच्चे ही मौजूद मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक आकांक्षा मौजूद रही। उनकी सहायक मातृत्व अवकाश पर हैं। शिक्षामित्र ऊषा यादव की परीक्षा में ड्यूटी लगी है। 10:15 बजे वह उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर टिकरी पहुंचे। वहां प्रधानाध्यापक राम भास्कर द्विवेदी सहित सभी चार शिक्षक मौजूद मिले। पंजीकृत 131 बच्चों के सापेक्ष मात्र 15 उपस्थित थे। 10:25 बजे वह प्राथमिक विद्यालय गौसपुर टिकरी मूरतगंज पहुंचे। वहां तैनात शिक्षक जवाहर लाल व शिक्षामित्र गायत्री देवी बिना किसी सूचना के गायब मिली। पंजीकृत 218 बच्चों के सापेक्ष 17 ही उपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय भद्दुरपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना साहू व शिक्षामित्र दीपिका पांडेय बिना सूचना के गायब मिलीं। पंजीकृत 135 बच्चों के सापेक्ष मात्र 29 ही मौजूद थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय भद्दुरपुर के निरीक्षण के दौरान 34 बच्चों के सापेक्ष 15 मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय देवरा प्रथम के निरीक्षण के दौरान वहां शिक्षक तो मौजूद मिले, लेकिन पंजीकृत 66 बच्चों के सापेक्ष मात्र 13 ही उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय देवरा में निरीक्षण के दौरान शिक्षक व बच्चों मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय लोधन का पुरावा के निरीक्षण के दौरान उनको शिक्षक तो मौजूद मिले। लेकिन बच्चों की उपस्थित पंजीकृत 225 के सापेक्ष मात्र 56 मिली। उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम के साथ ही उच्चाधिकारियों को भेजा है।
एबीएसए कड़ा ब्लाक क्षेत्र के करीब एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको करीब आठ शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब मिले। 13 विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम मिली। सभी अनुपस्थित शिक्षकों की उन्होंने एक दिन के वेतन रोकने की संस्तुत की है।