लखनऊ : खुन-खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छह शिक्षिकाओं के वेतन के लिए, डीआईओएस व जेडी के पास आया फोन
अखिल सक्सेना, लखनऊ । ‘मैं सचिव मुख्यमंत्री मृत्युंजय कुमार नारायण बोल रहा हूं, खुन-खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज चौक की छह शिक्षिकाओं के वेतन का क्या हुआ/ आप उनके वेतन भुगतान का आदेश आज ही जारी कर दें, वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।’ संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी के मोबाइल पर आई इस कॉल से वह सकते में आ गए। मोबाइल पर ट्रू-कॉलर से नंबर जांचा तो मृत्युंजय कुमार नारायण के नाम पर निकला। इस पर उन्होंने फोन सही मानकर आनन-फानन में वेतन संबंधी पत्रावली पर मंडलीय समिति की बैठक बुलाई। साथ ही इसकी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेज दी, लेकिन बाद में पता चला कि फोन करने वाला व्यक्ति फर्जी है। उन्होंने वरीजगंज थाने में आए हुए नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
अफसर भी हो गए कन्फ्यूज : जेडी के मुताबिक इन शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान के आदेश के लिए करीब डेढ़ महीने पहले डीआईओएस के पास फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने खुद को सीएम का सचिव बताकर वेतन जारी करने की बात कही। जिस पर डीआईओएस ने मामला मंडलीय कमिटी के पास होने की बात कही। उसके बाद मेरे पास फोन आया। ट्रू कॉलर पर मृत्युंजय कुमार नारायण का नाम आने पर मान लिया कि सचिव ही हैं। इसके बाद मंडलीय कमिटी की बैठक कर नियुक्ति संबंधी रिपोर्ट निदेशक को भेज दी।
‘शिक्षिकाओं को वेतन दें, वरना...’
यह है नियुक्तियों का मामला
यह है नियुक्तियों का मामला
चौक स्थित खुन-खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज अनुदानित है। पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक-द्वितीय डीएन सिंह ने सम्बद्ध प्राइमरी विभाग में 12 शिक्षिकाओं के पदों पर अलग-अलग भर्ती की अनुमति दी थी। उनके कार्यकाल में की गई भर्तियों में काफी अनियमितताओं के आरोप हैं। इन आरोपों पर शासन ने उन्हें निलंबित भी कर दिया था। नए डीआईओएस और डीआईओएस-2 आने के बाद से छह शिक्षिकाओं का वेतन रुका हुआ है।
5 को दोबारा फोन आने पर हुआ शक
पांच फरवरी को दोपहर 3.46 मिनट पर जेडी के मोबाइल नंबर-9554011011 पर दोबारा 6391341111 नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा, ‘मैं मृत्युंजय कुमार नारायण सचिव मुख्यमंत्री बोल रहा हूं। आप खुन-खुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज चौक में सम्बद्ध प्राइमरी की नवनियुक्त छह शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दें, वरना परिणाम भुगतान के लिए तैयार रहिए’। साथ ही प्रशासनिक कार्यवाही की भी धमकी दी। इस पर उन्होंने निदेशक के जरिए डिप्टी सीएम को पूरी जानकारी दी। उन्होंने जब पता किया तो मृत्युंजय कुमार नारायण ने इस तरह की कोई भी कॉल करने से इनकार कर दिया। साथ ही जिस नंबर से कॉल आई थी, वह भी उन्होंने अपना होने से मना कर दिया। इसी के बाद फर्जी अफसर बनकर कॉल करने और दबाव बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए वजीरगंज कोतवाली में तहरीर दी है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने वजीरगंज थाने में दर्ज करवाई एफआईआर
संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने वजीरगंज थाने में दर्ज करवाई एफआईआर