शिक्षक नियुक्ति के फर्जीवाड़े की जांच में यहां कई पेंच
शिक्षा विभाग में अजब-गजब खेल है। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में मनमाने तरीके से नौकरी हथियाने का खेल उजागर हुआ। एक तरफ तैनाती होती है तो दूसरी तरफ फर्जी डिग्री से नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों की भरमार है। जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम व एडी बेसिक की टीम गठित हुई। ¨कतु नौ ब्लाक में अभी तक कहीं भी कोई शिकायत नहीं मिली है।...
संतकबीर नगर : शिक्षा विभाग में अजब-गजब खेल है। परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में मनमाने तरीके से नौकरी हथियाने का खेल उजागर हुआ। एक तरफ तैनाती होती है तो दूसरी तरफ फर्जी डिग्री से नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों की भरमार है।
जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम व एडी बेसिक की टीम गठित हुई। ¨कतु नौ ब्लाक में अभी तक कहीं भी कोई शिकायत नहीं मिली है। यह स्थिति तब है जब अन्य जनपदों से पकड़े गए फर्जी शिक्षकों ने यहां से दस्तावेज बनने की बात कही। साथ ही नियुक्ति से संबंधित दर्जनों फाइलें गायब हैं।
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों के तैनाती की दो सौ से फाइलें व पत्रावलियां नहीं मिल सकी। बाबू के प्रभार लेने देने में फाइलें कार्यालय में नहीं मिल रही। पिछले सत्र इस मामले में कोतवाली में एफआइआर भी दर्ज हुआ था। ¨कतु अभी अनेक फाइलों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा है।
शिक्षकों की चल रही जांच
-बीएसए सत्येंद्र कुमार सिह का कहना है कि फाइलों के गायब होने के संबंध में एफआइआर कराया गया। शिक्षकों की जांच की जा रही है। एक साथ सभी शिक्षकों की जांच संभव नही। इसे सत्यापन व नियुक्ति को लेकर विभाग गंभीर है। जहां शिकायत मिलेगी कार्रवाई होगी।