तैयारियां पूरी, बोर्ड परीक्षा आज से
जागरण संवाददाता, महराजगंज: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ होंगी। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 104 केंद्रों पर 78313 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 1इसमें हाईस्कूल के 45331 तथा इंटरमीडिएट के 32982 छात्र-छात्रएं शामिल हैं। जिले के चार राजकीय, 32 सहायता प्राप्त व 68 मान्यता प्राप्त वित्तविहीन स्कूलों को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 44978 व व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 353 छात्र-छात्रएं पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत 32212 परीक्षार्थी तथा 770 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत है। बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए कुल 4000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन इनके हड़ताल के कारण प्रशासन ने अपनी वैकल्पिक व्यवस्था भी की है। सभी केंद्र पर इस बार वाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी लगाए गए हैं।117 सेक्टर व पांच जोन में बांटा गया है जिला: बोर्ड परीक्षा को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के 104 केंद्रों को 17 सेक्टर, पांच जोन में बांटा गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सदर तहसील में दो जोनल अधिकारी तथा अन्य तहसीलों में एक-एक जोनल अधिकारी तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है।1जीएसवीएस इंटर कालेज में स्लिप लगाते शिक्षक ’ जागरण