बच्चों को ढूंढ़ेंगे शिक्षक, भेजेंगे स्कूल
संतकबीर नगर :अब स्कूल बताएंगे कि किस गांव व मोहल्ले में कितने बच्चे हैं। यह सब बाल गणना के जरिए संभव होगा। इसके लिए जिले में शारदा (स्कूल हर दिन आएं) सर्वे चल रहा है। एक सप्ताह बीत गया ¨कतु अभी तक बच्चों को चिह्नित करने का कार्य नहीं शुरू हो सका।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में आउट आफ स्कूल बच्चों के चिह्नित करने का कार्य किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए अप्रैल माह से दूसरा चरण स्कूल चलो अभियान, आरटीई मेला आदि कार्यक्रम होने हैं। शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर संपर्क करना है। स्कूल पहुंचाने के लिए बच्चों का सर्वे किया जा रहा है। 30 मार्च तक यह भी पता लगाया जाएगा कि स्कूल न जाने वाले निशक्त बच्चों की संख्या कितनी है। बच्चे का आधार कार्ड है कि नहीं, इसके लिए शिक्षकों को जानकारी भी दी जा चुकी है।
---
सर्वे का होगा सत्यापन
- सर्वे को लेकर इस बार विभाग पूरी तरह चौकन्ना है। सर्वे के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सर्वे के बीच-बीच में खंड शिक्षा अधिकारी, एबीआरसी भौतिक सत्यापन करेंगे। इस कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे।
-सत्येंद्र कुमार ¨सह
-बीएसए
Posted By: Jagran