प्रयागराज : केंद्र व्यवस्थापक और चार परीक्षार्थियों पर एफआइआर
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को हाईस्कूल गणित व प्रारंभिक गणित के प्रश्नपत्र में परीक्षार्थियों की अलग-अलग राय है। कई पेपर को संतुलित बता रहे हैं तो कुछ ने कठिन करार दिया है। अधिकांश परीक्षार्थी संतुष्ट दिखे। अब बलिया जिले में एक केंद्र व्यवस्थापक व अन्य जिलों में चार परीक्षार्थियों पर एफआइआर दर्ज कराई। हाईस्कूल व इंटर में 72 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने वालों का आकड़ा बढ़कर पांच लाख 56 हजार 553 हो गया है।
प्रथम पाली में हाईस्कूल में गणित, प्रारंभिक गणित व इंटर में वाणिज्य व कृषि वर्ग की परीक्षा हुई। इसके लिए 8350 परीक्षा केंद्रों पर 23 लाख 30 हजार 343 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की पाली, अरबी व फारसी की परीक्षा 104 केंद्रों पर हुई। इसके लिए 322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बलिया में एक केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है। सचिव ने बताया कि मथुरा में चार पर एफआइआर हुई है, अब तक की परीक्षा में कुल 34 के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है। हाईस्कूल की परीक्षा में 41 बालक और इंटर में 27 बालक व चार बालिका सहित कुल 72 नकल करते पकड़े गए हैं। अब तक नकल करते पकड़े परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है।