गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी खेलकूद में आगे बढ़ेंगे, हर स्कूल में होगी खेल सामग्री
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी खेलकूद में आगे बढ़ेंगे। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी स्कूलों में खेल सामग्री खरीदने के लिए बजट आवंटित किया जा रहा है। स्कूलों में 50 फीसद बजट जारी किए जा चुके हैं। सामग्री का चयन स्कूल में खेल मैदान की उपलब्धता के आधार पर होगा। खेल मैदान न होने पर इंडोर खेलों पर ध्यान दिया जाएगा। प्राथमिक स्कूल में पांच हजार रुपये जबकि जूनियर स्कूल में 10 हजार रुपये भेजे जाएंगे।
स्कूल स्तर पर होगी खेल सामग्री की खरीद : खेल सामग्री का चयन एवं खरीद स्कूल स्तर पर ही किया जाएगा। इसके लिए एक समिति गठित होगी, जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, दो जागरूक अभिभावक व एक व्यायाम शिक्षक शामिल होंगे। समिति एक अध्यापक को जिम्मेदारी देगी, जो खेल सामग्री की क्रियाशीलता के लिए उत्तरदायी होगा।
खेलों के प्रति रुचि जगाएगी छात्रों की समिति : खेल सामग्री खरीद के लिए बनाई गई समिति की निगरानी में छात्रों की एक समिति बनाई जाएगी। यह समिति विभिन्न खेलों को लेकर छात्रों में रुचि जगाने के साथ खेल सामग्री के रख-रखाव पर भी नजर रखेगी।
प्रतिदिन आयोजित होंगे खेल : स्कूल स्तर पर प्रतिदिन खेल होंगे। कक्षावार समय निर्धारित किया जाएगा और खेलकूद की गतिविधियां कराई जाएंगी। महीने के पहले व तीसरे शनिवार को स्कूल स्तर पर टीम बनाकर तथा हर महीने के अंतिम शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जिसमें ग्राम पंचायत के सभी स्कूलों की टीमें शामिल होंगी।’
प्राथमिक स्कूलों में पांच व जूनियर में भेजे जाएंगे 10 हजार रुपये
’ मैदान की उपलब्धता के अनुसार होगी खरीदारीपरिषदीय स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। इसी के तहत सभी स्कूलों को बजट आवंटित किया गया है।
-भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए