देवरिया में डीएलएड परीक्षा में विज्ञान की जगह मिला ¨हदी का पेपर
देवरिया : देवरिया में डीएलएड 2017 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में शुक्रवार को परीक्षार्थियों को विज्ञान की जगह ¨हदी का पेपर मिल गया। इसकी भनक लगने के बाद व्यवस्थापकों में हड़कंप मच गया। चंद मिनट में छात्रों से प्रश्न पत्र वापस ले लिए गए और फिर विज्ञान की परीक्षा कराई गई। डायट प्राचार्य ने इसकी सूचना परीक्षा नियामक प्रयागराज व जिलाधिकारी को दी। परीक्षा नियामक ने ¨हदी प्रश्न पत्र को बदलने का निर्देश दिया है।
डीएलएड 2017 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। इसके लिए देवरिया शहर के तीन विद्यालय राजकीय कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन बालक तथा महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। शुक्रवार को सुबह विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। कस्तूरबा गांधी में जब प्रश्न पत्र खोला गया तो पता चला कि कुछ प्रश्न पत्र तो ¨हदी के हैं। आनन-फानन में छात्रों से पेपर वापस लिए गए। ¨हदी की परीक्षा शनिवार को होनी है।
------------------------------
डायट प्राचार्य का यह है तर्क
डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि सभी प्रश्न पत्र के लिफाफे पर विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र लिखा हुआ था और उसकी तिथि आज की अंकित थी। जिसके चलते यह पेपर खुल गया। इसकी सूचना परीक्षा नियामक को दी गई है। लगता है पै¨कग करते समय गलती हुई है। प्रश्न पत्रों को वापस लेकर सील करा दिया गया है। ¨हदी की परीक्षा निर्धारित समय से होगी।
------------------------
विज्ञान का प्रश्न पत्र पड़ गया कम
विज्ञान विषय के पैकेट में कुछ प्रश्न पत्र ¨हदी के निकलने से विज्ञान का प्रश्न पत्र कम पड़ गया। बताया जाता है कि डायट प्राचार्य ने विज्ञान के प्रश्न पत्र की फोटो कापी कराकर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया।
Posted By: Jagran