परीक्षा नहीं होने पर स्कूल संभालेंगे शिक्षक
जागरण संवाददाता उन्नाव सदर छोड़ अन्य तहसीलों के केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के साथ स्टैि...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : सदर छोड़ अन्य तहसीलों के केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका निभा रहे बेसिक शिक्षा के शिक्षक और खंड शिक्षाधिकारी बोर्ड परीक्षा नहीं होने पर अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में बीएसए को आदेश जारी किया है। बावजूद इसके यदि कोई शिक्षक स्कूल में गैरहाजिर पाया गया तो वेतन रोका जाएगा। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर निलंबन की भी कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक के साथ बेसिक के 15 ब्लाक से शिक्षक लगे हैं। इनकी संख्या 350 के करीब है। खंड शिक्षाधिकारियों के साथ प्रधान और सहायक शिक्षकों को सदर के अलावा अन्य तहसील के केंद्रों पर तैनाती दी गई है। यहां सेवानिवृत्त शिक्षकों के पूल से शांतिपूर्ण और नकल विहीन परीक्षा निपटायी जा रही है। इस कवायद के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों की पढ़ाई को लेकर भी ध्यान दिया है। अगले माह वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम होने पर शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ¨सह ने बोर्ड परीक्षा नहीं होने की सूरत में शिक्षकों के साथ बीईओ को अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालने के आदेश किए हैं। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम को देखते हुए बीईओ के साथ सभी शिक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिस दिन बोर्ड परीक्षा नहीं होती है, उस दिन स्कूलों का मुआयना करते हुए शिक्षकों की उपस्थिति को जांचने का कार्य किया जाता है।