नवोदय के छात्रों ने भोजन व नाश्ता का किया बहिष्कार
जागरण संवाददाता, सिहांचवर(बलिया) : प्राथमिक विद्यालयों में अब तक एमडीएम को लेकर हंगामा होता था लेकिन अब नवोदय विद्यालय भी इससे अछूते नहीं रहे। सिहांचवर स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रों ने बुधवार की सुबह खराब भोजन व नाश्ते को लेकर हंगामा किया। छात्रों ने सुबह के नाश्ते का बहिष्कार कर दिया। सभी विद्यालय के मेन गेट पर थाली लेकर धरने पर बैठ गए। इतने के बाद तो विद्यालय के जिम्मेदारों के हाथ-पांव ही फूलने लगे। विद्यालय प्रशासन बच्चों को समझाने में जुट गया लेकिन बच्चे अपनी जिद पर अड़े रहे। बच्चों की जिद थी कि विद्यालय प्रशासन कोई भी आश्वासन शपथ पत्र पर लिख कर उन्हें दे और जिले के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए।
छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन व नाश्ते में कटौती कर मानक के विपरीत दिया जा रहा है। समय पर कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। बच्चों की प्राचार्य से मोबाइल से बात होने के बाद छात्रों की सभी मांग मानते हुए विद्यालय प्रशासन ने सुधार का आश्वासन दिया, तब छात्रों ने धरना समाप्त कर किया।
बच्चों की मांग जायज है, अभी मैं अवकाश पर हूं, वहां आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी। बच्चों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। बच्चे विद्यालय में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
एसके मिश्र, प्राचार्य
Posted By: Jagran