गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए किया जागरूक
महराजगंज: तीन से 15 वर्ष तक के बच्चों को कबाड़ बीनने व भीख मांगने से बचाने व शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए परमात्मा सेवा संस्थान शिशु बालिका आश्रम द्वारा सोमवार को फरेंदा में मिशन मुस्कान भिखारी मुक्त अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया गया। आंबेडकर तिराहा से प्रारंभ हुआ जागरुकता अभियान एलआइसी आफिस, विष्णु मंदिर, रेलवे स्टेशन मिल गेट होते हुए पूरे नगर में चला। संस्था की सचिव चेतना पांडेय ने कहा कि वे संस्था के माध्यम से समाज में गरीबी दूर करने के प्रयास में जुटी हैं। सड़क व वार्ड में कबाड़ बीन रहे बच्चों के अभिभावकों के साथ ही भीख मांग रहे लोगों को समझाया कि एक दिन चंद पैसे के रूप में मिली भीख उनकी स्थिति में एक दिन सुधार ला सकती है। उन्हें ऐसे कार्य पर जोर देना चाहिए जिससे उनकी गरीबी हमेशा के लिए दूर हो जाए। आमजन से अपील भी किया कि वह भीख की जगह इन बच्चों में कापी, किताब सहित पठन-पाठन की वस्तुएं वितरित करें। इस दौरान गोपाल, गिरिश, सर्वेश, राज, बादशाह, बृजमोहन यादव आदि मौजूद रहे।
Posted By: Jagran