अब स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगे काम
जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : आइसीडीएस से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब स्मार्ट फोन के जरिये केंद्रों का ज्यादातर कार्य करेंगी। सरकार द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है। प्रशिक्षण के माध्यम कार्यों को समझाया जा रहा है।111 से 20 फरवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ सीडीपीओ रवीन्द्र यादव द्वारा सोमवार को किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आइसीडीएस के अन्तर्गत सारे कार्यों को आन लाइन करने की योजना बनाई है। जिसकी कड़ी सभी आंगनबाड़ी को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है। मोबाइल पर कार्य आसानी से कर सकें, इसके लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कहा, कि स्मार्ट फोन के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों रखे जाने वाले 18 अभिलेखों, पंजिकाओं को समाप्त कर सिर्फ मोबाइल में आठ माड्यूल पर कार्य किया जाएगा। इससे कार्यों की गुणवत्ता भी बनी रहेगी। प्रशिक्षक अलका वर्मा, सालेहा फारूकी, विमला पाण्डेय कविता, कोमल श्रीवास्तव, आशा यादव ने ¨बदुवार मोबाइल पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। आशा गोंड, आरती सिंह, अनुपा सिंह, स्नेहलता, जैबुन्निसां, गायत्री गुप्ता, सावित्री, माला श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, निकहत आरा, निर्मला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : आइसीडीएस से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब स्मार्ट फोन के जरिये केंद्रों का ज्यादातर कार्य करेंगी। सरकार द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है। प्रशिक्षण के माध्यम कार्यों को समझाया जा रहा है।111 से 20 फरवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ सीडीपीओ रवीन्द्र यादव द्वारा सोमवार को किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आइसीडीएस के अन्तर्गत सारे कार्यों को आन लाइन करने की योजना बनाई है। जिसकी कड़ी सभी आंगनबाड़ी को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है। मोबाइल पर कार्य आसानी से कर सकें, इसके लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कहा, कि स्मार्ट फोन के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों रखे जाने वाले 18 अभिलेखों, पंजिकाओं को समाप्त कर सिर्फ मोबाइल में आठ माड्यूल पर कार्य किया जाएगा। इससे कार्यों की गुणवत्ता भी बनी रहेगी। प्रशिक्षक अलका वर्मा, सालेहा फारूकी, विमला पाण्डेय कविता, कोमल श्रीवास्तव, आशा यादव ने ¨बदुवार मोबाइल पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। आशा गोंड, आरती सिंह, अनुपा सिंह, स्नेहलता, जैबुन्निसां, गायत्री गुप्ता, सावित्री, माला श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, निकहत आरा, निर्मला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।