अकारू प्राथमिक स्कूल में बंद किए बेसहारा मवेशी
संवाद सहयोगी, डेरापुर: आवारा मवेशी किसानों के लिए समस्या बने हैं। शुक्रवार को तहसील क्ष...
संवाद सहयोगी, डेरापुर: आवारा मवेशी किसानों के लिए समस्या बने हैं। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के अकारू प्राथमिक स्कूल में बच्चे कक्षाओं में पहुंचे ही थे कि ग्रामीणों ने खदेड़ कर लाए बेसहारा मवेशी विद्यालय परिसर में बंद कर दिए। इससे अध्यापक व बच्चे सहम गए। किसी तरह से सुरक्षित बच्चों को बाहर निकाला गया। दोपहर में एसओ मंगलपुर ने कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया तक ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से मवेशी निकाले।
बेसहारा मवेशियों के लिए अस्थाई आश्रय स्थल बनाने का काम चल रहा है। धीमी गति से हो रहे आश्रय स्थल निर्माण को लेकर ग्रामीण सब्र खो रहे हैं। शुक्रवार को अकारू गांव के ग्रामीणों ने आवारा गोवंशीय मवेशियों को एकत्र कर लिया। इधर प्राथमिक स्कूल में बच्चे प्रार्थना खत्म होने पर कक्षाओं में जा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने मवेशी स्कूल परिसर में बंद कर दिए। अचानक स्कूल में मवेशी बंद होने से अफरा तफरी मच गई। प्रधानाध्यापक राम लखन, शिक्षक सौरभ त्रिवेदी व विनय ¨सह ने किसी तरीके से बच्चों को सुरक्षित निकाला। प्रधानाध्यापक ने बताया कि 80 बच्चे परिसर में मौजूद थे। मवेशी स्कूल परिसर में बंद किए जाने से बच्चे डर गए। इधर जानकारी पर सह समन्वयक आदित्य नारायण त्रिपाठी गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। अलबत्ता ग्रामीण मवेशी स्कूल से बाहर करने पर सहमत नहीं हुए। बाद में एसओ मंगलपुर तुलसीराम पांडेय व लेखपाल विमल किशोर पहुंचे। एसओ ने ग्रामीणों को कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोपहर ढाई बजे स्कूल परिसर से मवेशी निकाले। तहसीलदार रामस्वरूप ने बताया कि स्कूल परिसर खाली करा दिया गया है।