प्रदर्शनी में मझौली व प्रशनोत्तरी में प्राथमिक विद्यालय हथियार प्रथम
स्थानीय ब्लाक के बरवाटोला और बभनी न्याय पंचायत पर बाल मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे बच्चो ने अपनी प्रतिभाओं को दिखाया।...
जासं, बभनी (सोनभद्र) : स्थानीय ब्लाक के और बभनी न्याय पंचायत पर बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस अवसर पर दुकान, सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली, मिट्टी के खिलौने, चार्ट पेपर से मेले को सजाया। बुधवार को बरवाटोला न्याय पंचायत के चपकी न्याय पंचायत पर पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों का बाल मेला का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा रंगोली, प्रशनोत्तरी, प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय वार किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी अजय यादव और विशिष्ट अतिथि नीरज ¨सह समाज सेवी रहे। अतिथियों ने बच्चों के प्रयास को काफी सराहा। न्याय पचायत प्रभारी संदीप ¨सह ने बताया कि न्याय पंचायत के 42 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी मे प्राथमिक वर्ग मे मझौली उच्च प्राथमिक मे महुआदोहर, प्रशनोत्तरी में प्राथमिक वर्ग में हथियार और उच्च प्राथमिक वर्ग मझौली विद्यालय प्रथम रहा। इस के अतिरिक्त बभनी ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर न्याय पंचायत बभनी के बच्चों ने मेले का आयोजन किया। इस मेले की अध्यक्षता न्याय पंचायत प्रभारी मोबिन अहमद ने की इसमें 39 विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चो ने समूह गीत, चित्रकला, निबंध, नुक्कड़ नाटक सहित स्वच्छता कार्यकमों को प्रस्तुत किया। इस दौरान शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद, महामत्री रूद्र मिश्रा, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ¨सह, शिक्षा मित्र प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद सहित निशि, सुजीता देवी, अजीत कुमार, राजेश, वैश्य, नजर मोहम्मद, प्रवीण, नसीम मोहम्मद, गोपाल, राम निवास शर्मा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।