फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों की तलाश
जासं, कौशांबी : फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले शिक्षकों को लेकर शासन व प्रशासन गंभीर हो गया है। शिकायत पर फर्जी शिक्षकों की जांच चल रही है। शिक्षा विभाग फर्जी मास्टरों को पकड़ेगा। इसके लिए डिग्री समेत अन्य अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। अधिकारियों की माने तो आवेदन की डिग्री की फोटो का भी मिलान होगा। जांच शुरू होने के बाद फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।...
जासं, कौशांबी : फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले शिक्षकों को लेकर शासन व प्रशासन गंभीर हो गया है। शिकायत पर फर्जी शिक्षकों की जांच चल रही है। शिक्षा विभाग फर्जी मास्टरों को पकड़ेगा। इसके लिए डिग्री समेत अन्य अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। अधिकारियों की माने तो आवेदन की डिग्री की फोटो का भी मिलान होगा। जांच शुरू होने के बाद फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
नौकरी पाने के लिए लोग तरह-तरह के रास्ते खोज रहे है। चाहे पुलिस भर्ती हो या शिक्षक हर जगह फर्जीवाड़ा हुआ है। जिले में शिक्षकों की भर्ती में भारी खेल किया गया है। विभाग की मिलीभगत से पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। बीते दिनों शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान कुछ मामले ऐसे आए, जिसमें एक व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा था। प्रदेश में कुछ लोग पकड़े भी गए थे। उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई। शासन को अंदेशा है कि कुछ लोग ऐसा करने में सफल हो चुके हैं। ऐसे में अब शिक्षक पद पर तैनात होने के बाद भी जांच करने का निर्देश दिया गया है। गोपनीय तरीके विभाग 2011 के बाद से नियुक्त हुए शिक्षकों के आवेदन व उनकी डिग्री में लगी फोटो का मिलान कर रहा है। इस कार्य में वित्त एवं लेखा विभाग से भी मदद ली जा रही है। ऐसे शिक्षकों की विशेष जांच हो रही है। जिन्होंने नौकरी में आने के बाद से अपने पैन व पते में परिवर्तन किया है।
इस प्रकार का आदेश पूर्व में मिला था। इसको लेकर सभी खंड विकास अधिकारियों को गोपनीय तरीके से जांच का निर्देश भी दिया गया है। अब तक किसी भी ऐसे शिक्षक की जानकारी नहीं मिली है। जिसके दस्तावेजों में परिवर्तन हो। जांच चल रही है। कोई मिला तो कार्रवाई होगी।
- अर¨वद कुमार, बीएसए कौशांबी।