प्रयागराज : रिजल्ट के एक साल बाद भी कटऑफ व प्राप्तांक जारी नहीं
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र लोकसेवा आयोग ने अपर निजी सचिव (उप्र सचिवालय) यानी एपीएस परीक्षा 2010 का परिणाम सात वर्ष बाद जैसे-तैसे अक्टूबर 2017 में जारी किया लेकिन, कटऑफ अंक व प्राप्तांक जारी नहीं हो सके। नियमानुसार भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद जल्द जारी होते रहे हैं।
एक साल से कटऑफ अंक व प्राप्तांक का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट ने सात जनवरी 2019 को निर्देश दिया कि एक माह में जारी करे। छह फरवरी को समय सीमा पूरी हो चुकी है। आयोग कोर्ट की भी अवमानना कर रहा है। शासन से अनुमति के बाद भर्ती जांच के दायरे में है। एपीएस भर्ती 2010 के अभ्यर्थी अजीत कुमार सिंह का कहना है कि यूपीपीएससी ने इसमें जमकर गड़बड़ी की है इसीलिए परिणाम तो घोषित कर दिया लेकिन, अंक उजागर करने से कतरा रहा है, क्योंकि अंक जारी होने पर खामियां उजागर हो जाएंगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द ही हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की जाएगी।