बीएसए को निदेशक के सात पत्र, अनुपालन शून्य
सीतापुर : 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को साक्षर करने के संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर ¨सह बीएसए को कुल सात पत्र लिख चुके हैं। फिर भी बीएसए की तरफ से अनुपालन शून्य ही है। निदेशक ने 8 फरवरी को जारी अपने सातवें पत्र में पूर्व के सभी पत्रों का हवाला देते हुए बीएसए को चेताया है कि कार्यक्रम को तीन महीने की समयावधि में पूरा किया जाना था ¨कतु आप द्वारा अभी तक कृत कार्रवाई से अवगत ही नहीं कराया गया है। निदेशक ने बीएसए से कहा है, इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए आपको को विभिन्न पत्रों के माध्यम से समय-समय पर स्मरण भी कराया गया, ¨कतु आप द्वारा कार्यक्रम संचालन में रुचि न लेना कार्य के प्रति उदासीनता का परिचायक है। निदेशक ने सातवें पत्र में बीएसए से अपेक्षा की है कि कार्यक्रम को समय रहते संपन्न कराते हुए प्रगति से निदेशालय को अवगत कराएंगे।
ये था प्लान
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों व शिक्षा विभाग द्वारा अनुदानित विद्यालयों में कक्षा-6 से 8 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपने परिवार या घर के आसपास के कम से कम एक निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाया जाना था। इस कार्य के लिए तीन महीने की अवधि तय की गई थी। निदेशक ने लिख पत्र
वर्ष 2018 में 24 सितंबर, 4 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 1 नवंबर, 4 दिसंबर और फिर 2 जनवरी व 8 फरवरी 2019।