प्रधान शिक्षक को निलंबित कर कई का रोका वेतन
जागरण संवाददाता, उन्नाव : फतेहपुर चौरासी, मियागंज सहित चार प्रमुख विकास खंड के परिषदीय स्क...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : फतेहपुर चौरासी, मियागंज सहित चार प्रमुख विकास खंड के परिषदीय स्कूल बीएसए ने सोमवार को औचक जांचे। जहां उन्हें ज्यादातर स्कूल में शिक्षण कार्य बेहतर नहीं मिला। कुछ स्कूल में शिक्षक बिना बताए नदारद मिले। वेतन रोके जाने के साथ निलंबन की कार्रवाई की गई।
प्राथमिक विद्यालय पट्टी उस्मान का निरीक्षण बीएसए बीके शर्मा ने किया। शैक्षिक स्तर बेहतर नहीं मिला। 58 में से 22 बच्चे कक्षा में पढ़ते मिले। पूर्वाह्न 11 बजे प्रावि टांडा सातन का निरीक्षण किया गया। शैक्षिक स्तर बेहतर किए जाने के लिए शिक्षकों को दो हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया। प्रधान और एक सहायक शिक्षक यहां बच्चों को पढ़ाते मिले। गैर हाजिर एक शिक्षक व शिक्षामित्र का वेतन रोका गया। उच्च प्रावि उस्मानपुर गोदारी में दो शिक्षक गैर हाजिर मिले। इनके एक दिन का वेतन काटा गया। उच्च और प्रावि हफीजाबाद में शैक्षिक स्तर न्यून मिलने पर समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया। ककरीहापुर फतेहपुर चौरासी प्रावि में शिक्षक डीके ¨सह को निलंबित किया गया। उच्च प्रावि आसीवन मियागंज में महेश ¨सह यादव अनुदेशक का मानदेय रोका गया। इसके अलावा बीएसए ने बांगरमऊ ब्लाक के परिषदीय स्कूल के साथ हसनगंज में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को देर शाम जांचा। छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं में कमी देख वार्डन को सुधार की दिशा में निर्देश दिए गए।