बारह केंद्रों पर शुरू हुई बीटीसी परीक्षाएं
सुलतानपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित बेसिक ट्रे¨नग सर्टीफिकेट (बीटीसी) पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार को बारह केंद्रों पर शुरू हो गईं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार ¨सह ने बताया कि रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज, जनता इंटर कॉलेज कूरेभार, श्रीचंद्र इंटर कॉलेज गोसाईंगंज, श्रीमती मर्यादी इंटर कॉलेज बरौंसा, जीजीआइसी भदैंया, जीआइसी महाराजगंज, वीपी इंटर कॉलेज कुड़वार, रामप्रताप इंटर कॉलेज भादा, गौरा इंटर कॉलेज व सर्वोदय इंटर कॉलेज लम्भुआ केंद्रों पर दोनों पालियों में पहले दिन परीक्षाएं शांतिपूर्ण रहीं। ये परीक्षाएं तीन दिन तक चलेंगी। पहली पाली में नौ से बारह बजे तक परीक्षाएं हुईं। जबकि दूसरी पाली में दो से पांच बजे तक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए सचल दस्ते भी लगाए गए थे। हालांकि कहीं पर भी नकल होते नहीं मिली। इसमें करीब पांच हजार विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। सीसीटीवी से निगरानी करती रही पुलिस
यूं तो केंद्रों पर शिक्षा महकमे के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए थे, लेकिन पुलिस भी खासी चौकस रही। जिन केंद्रों पर परीक्षाएं चल रहीं हैं, उन इलाकों के थानेदार व चौकी प्रभारियों ने केंद्रों के सीसीटीवी से हकीकत परखी। प्रत्येक केंद्र पर वायस रिकॉर्डर व सीसीटीवी को अनिवार्य कर दिया गया है।