रजिस्टर में उपस्थित शिक्षक मिले नदारद
उन्नाव: जिम्मेदारियों के प्रति परिषदीय स्कूल में शिक्षक कितने सजग हैं, औरास...
जागरण संवाददाता, उन्नाव: जिम्मेदारियों के प्रति परिषदीय स्कूल में शिक्षक कितने सजग हैं, औरास व मियागंज ब्लाक में शनिवार को इसकी एक बानगी देखने को मिली। निरीक्षण में बीएसए को ज्यादातर स्कूल में शिक्षक नहीं मिले। जिनका एक दिवसीय वेतन काटा गया। प्राथमिक विद्यालय धानमऊ छरेहटी में छात्र-छात्राओं की संख्या कम मिलने से समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया।
बीएसए बीके शर्मा ने शनिवार पूर्वाह्न स्कूलों को औचक जांचा। बिना किसी पूर्व सूचना के औरास ब्लाक के प्रावि सरौद में प्रधान शिक्षिका के अवकाश पर होने से एक दिन का वेतन काटा गया। प्रावि धानमऊ में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष संख्या कम होने पर पूरे स्टाफ के वेतन को रोका। प्रावि कबरोई में प्रधान शिक्षक रूपम श्रीवास्तव और सहायक शिक्षक शशांक त्रिपाठी सहित एक महिला शिक्षा मित्र के गैर हाजिर मिलने पर वेतन रोका। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज में गैर हाजिर होने पर एक शिक्षिका के मानदेय को रोका गया। इसके साथ वार्डन से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रावि पनहापुर कलां में प्रधान शिक्षिका सहित सहायक शिक्षक अमित कुमार और शिक्षामित्र संतोष ¨सह पर भी वेतन रोके जाने की कार्रवाई हुई। उच्च प्रावि पनहापुर कलां में प्रधान शिक्षक डीपी ¨सह, अनुदेशक विनय कुमार कार्रवाई की जद में रहे। निरीक्षण के दौरान यह स्कूल में नहीं मिले। मियागंज ब्लाक के प्रावि लगलेश्वरा में प्रधान शिक्षिका सुजाता ¨सह स्कूल में नहीं मिलीं। लेकिन, उनके हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में थे। जानकारी की गई तो पता चला कि सुबह स्कूल आकर वह घर चली गईं। इस पर एक दिन के वेतन को रोका गया।
बेहतर कार्य के लिए थपथपाई पीठ
प्रावि पंचमखेडा में इंचार्ज शिक्षक राज किशोर का शिक्षण कार्य बेहतर मिलने पर उनकी पीठ बीएसए ने थपथपाई। इसका मौखिक मूल्यांकन छात्र-छात्राओं से किया। सभी ने अंग्रेजी विषय में पूछे गए सवालों के सटीक जवाब दिए। शिक्षक को प्रशस्ति पत्र दिया गया।