गबन के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित
महराजगंज:बृजमनगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर में कार्यरत रहते हुए फर्जी नामांकन दिखा एमडीएम, फल व यूनिफार्म की धनराशि का गबन करने एवं धनराशि आहरित कर भवन की मरम्मत न कराने पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय कवलपुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई गई तो प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर में तैनात रहते हुए प्रधानाध्यापक रमेश ¨सह द्वारा फर्जी नामांकन दिखाकर मध्याह्न भोजन, फल एवं ड्रेस की धनराशि का दुरुपयोग करने, भवन मरम्मत के नाम पर दो लाख 44 हजार की धनराशि आहरित कर काम न कराने, प्रभार हस्तांतरण के पूर्व एक ही दिन में 118 बच्चों का नाम हटाने, प्रभार हस्तांतरण सूची को कूटरचित करने तथा अध्यापक सेवा नियमावली के विपरीत कार्य करने की पुष्टि हुई। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में वे कार्यरत विद्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।
Posted By: Jagran