
अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिए निर्देश
महराजगंज: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर वीडियो कांफ्रें¨सग में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित ¨सह ने रविवार को जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्था की हकीकत देखी तथा जिम्मेदारों को कमियों को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया। डीएम व एसपी सर्वप्रथम फरेंदा के लाल बहादुर शास्त्री व सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज पहुंचे, वहां पर कक्षों में कैमरे व वायस रिकार्डर लगे पाए गए। खिड़की व दरवाजों की स्थिति भी ठीक मिली। अभिनव विद्या मंदिर उदितपुर व संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित आदर्श इंटर कालेज परसौना में निरीक्षण के दौरान भी कैमरे व वायस रिकार्डर लगे पाए गए। मुंदर प्रसाद इंटर कालेज बरगदवा में भवन व खिड़कियों की स्थिति जर्जर मिली। कैमरा लगाने का कार्य भी अधूरा पाया गया। राधा कुमारी इंटर कालेज में भी व्यवस्था अपूर्ण मिली। डीएम ने दोनो केंद्रों के जिम्मेदारों को सोमवार की शाम तक कैमरा व वायस रिकार्डर लगवाने तथा अन्य कमियों को भी पांच फरवरी तक सही कराने का निर्देश दिया। निर्देश के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने भी पनियरा व परतावल क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। खुटहां, सोहांस, माधोनगर, देवीपुर, मंसूरगंज, पनियरा, राजपुर, परतावल व भिटौली केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे विद्यार्थियों के ²ष्टिगत पेयजल व्यवस्था व कमियों को ठीक करा लें।