विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर किया कब्जा
प्रदेश सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कवायद कर रही हैलेकिन कुछ लोग स्कूलों में कब्जा कर रहे हैं।...
कसगंजा (पीलीभीत) : प्रदेश सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए तमाम प्रयास कर रही हो लेकिन इसके बावजूद परिषदीय स्कूलों की अनदेखी की जा रही है। स्कूल परिसर में लोगों ने उपले के बठिया लगा लिए हैं।
क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमरा के प्राथमिक विद्यालय में लाखों रुपये खर्च कर विद्यालय की चहारदीवारी कराई गई लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर गोबर का ढेर लगाकर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। इसके चलते विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेलकूद में परेशानी हो रही है। उपले और कूड़े के ढेर लगे होने से बाउंड्री के अंदर झाड़ झंकाड़ उग आई है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस विद्यालय की सूरत बिगाड़ दी है। भवन में सरकार द्वारा दी गई तमाम सुविधाएं हैं लेकिन अवैध कब्जे से वह बेकार साबित हो रही है। प्रधानाध्यापक और विभागीय अधिकारियों के ध्यान न देने से कब्जेदारों के हौसले बुलंद हैं।