बीएसए ने की जांच, आज से होगा सेनेटरी पैड का वितरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पूर्व माध्यमिक स्कूलों की छात्रओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए सेनेटरी पैड वितरित न करने को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह बुधवार शाम खोराबार बीआरसी पहुंचे और जिम्मेदारों को फटकार लगाई। उन्होंने गुरुवार को हर हाल में वितरण कराने का आदेश दिया।1किशोरी शक्ति योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाले सेनेटरी पैड को बीआरसी के जरिये स्कूलों में वितरित करना होता है, लेकिन कई महीनों से इसे बांटा नहीं जा रहा था। लापरवाही को उजागर करते हुए दैनिक जागरण ने 13 फरवरी को खबर प्रकाशित की। इस पर बीएसए हरकत में आए और सेनेटरी पैड वितरित करने का आदेश दिया।