'कस्तूरबा स्कूलों में खामी मिली तो होगी कार्रवाई'
जागरण संवाददाता, उरई : कस्तूरबा स्कूलों के निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को रसोइ...
जागरण संवाददाता, उरई : कस्तूरबा स्कूलों के निरीक्षण में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को रसोई घरों में गंदगी मिलनी के बाद बीएसए ने सभी वार्डनों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। शुद्ध व पौष्टिक भोजन छात्राओं को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं। अब किसी तरह की खामी मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को हुई बैठक में बीएसए राजेश कुमार शाही ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों को निरीक्षण में अधिकांश कस्तूरबा स्कूलों के रसोई घर गंदे मिले हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। रसोई घरों को साफ सुथरा रखें और छात्राओं को ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी कस्तूरबा विद्यालयों में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। अगर किसी तरह की दिक्कत है तो अवगत कराएं ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करें। निरीक्षण के दौरान अगर किसी तरह की खामी मिलती है तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर बालिका शिक्षा समन्वयक कमल प्रसाद त्राहिया व सभी नौ विद्यालयों की वार्डन मौजूद रहीं।