विद्यालय का भवन ढहा, नवनिर्मित शौचालय भी क्षतिग्रस्त
संसू मिहीपुरवा(बहराइच) मिहीपुरवा ब्लॉक के ग्राम लालबोझा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन...
संसू, मिहीपुरवा(बहराइच) : मिहीपुरवा ब्लॉक के ग्राम लालबोझा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन रविवार को भरभरा कर ढह गया। छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी घटना होने से टल गई। प्रधान का आरोप है कि कई बार विभाग को जर्जर भवन के मरम्मत के लिए ग्रामीणों की ओर से पत्र दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका था। इस भवन में बच्चे पढ़ते थे। भवन की दशा को देखते हुए कई बार खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया। अधिकारी के रवैए को देखते हुए बच्चों को दूसरे कक्ष में बैठाने के लिए शिक्षकों से कहा गया। मध्यावकाश के समय बच्चे जर्जर भवन में आते-जाते रहते थे। इसको लेकर शिक्षक व अभिभावकों में हमेशा डर बना रहा था। चल रही पछुआ हवा के बीच भवन तेज आवाज के साथ देखते ही देखते भरभरा कर ढह गया। इसकी चपेट में आने से नवनिर्मित शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो गया है। अभिभावकों का कहना है कि छुट्टी ने उनके बच्चों की जान बचा लिया नहीं तो बड़ा हादसा होता। इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश है।
----------------
विद्यालय भवन गिरने की सूचना नहीं मिली है। बीईओ से जानकारी ली जाएगी। जर्जर भवनों से बच्चों को दूर रखने के लिए शिक्षकों को पहले ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।
-एसके तिवारी, बीएसए